दुकान कब्जे के विवाद में सफाई कर्मी नेता व सभासद में मारपीट, लूट का आरोप

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दुकान कब्जे के विवाद में सफाई कर्मी नेता व सभासद के बीच मारपीट हो गयी| जिसके बाद पुलिस मौके पर पंहुची और सभासद व उनके पुत्र सहित दोनों पक्षों के चार को हिरासत में ले लिया| जबाबी तहरीर दी गयी है|
शहर कोतवाली के तलैया फजल इमाम निवासी सभासद लल्ला वर्मा की ठंडी सड़क पर टायर की दुकान है| सोमवार को उन्होंने एक दुकान में वाहन धुलाई केंद्र खोला| जिस पर सफाई कर्मी नेता हरिओम वाल्मीकि निवासी छाबनी फाटक ने विरोध कर दिया| हरिओम वाल्मीकि का कहना है की जिस दुकान में सर्विस सेंटर खोला गया है वह उनकी पुस्तैनी दुकान है| जिसमे कुछ समय पूर्व राधा देवी पत्नी बालक राम कब्जा करके रह रहीं थी| दुकान बाद में राधा ने उन्हें वापस ना करके लल्ला वर्मा को दे दी| जिस पर उन्होंने सर्विस सेंटर खोला है| विरोध करनें पर मारपीट कर दी| हरिओम ने पुलिस को लल्ला वर्मा आदि के खिलाफ तहरीर दी|
सभासद लल्ला वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमे कहा की वह अपनी ठंडी सड़क पर टायर की दुकान में बैठे थे| शाम लगभग 5:30 बजे राधेश्याम, घनश्याम व हरिओम पुत्र  बाबूराम व रवि कुमार पुत्र राधा कृष्ण, राधा कृष्ण व अनुराग पुत्र हरी ओम व 5-6 अज्ञात लोग आ गये| उन्होंने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया| उन्होंने मारपीट भी कर दी| हरिओम ने मेरा गला दबा दिया और गले से सोने की चेन छीन ली| चीखने पर पुत्र और पड़ोसी आ गये| आरोपी जान से मारनें की धमकी देकर भाग गये| सूचना पर पंहुची पुलिस लल्ला वर्मा उनके पुत्र शिवम वर्मा व दूसरे पक्ष से हरिओम वाल्मीकि व एक अन्य को कोतवाली ले आयी| दोनों पक्षों के समर्थकों से कोतवाली में भीड़ नजर आयी| शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की तहरीर मिली है| जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|