मथुरा: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के धर्मस्थलों के अंदर ही लाउडस्पीकर बजाने के आदेश के बाद श्रीकृष्ण जन्मस्थान ने इसके लिए पहल की है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रबंधन ने मंदिर के शिखर पर लगे लाउडस्पीकर मंगलवार से बंद कर दिए। जबकि मंदिर के अंदर लगे माइक की आवाज भी धीमी कर दी है। वहीं मंदिर परिसर से सटी शाही मस्जिद ईदगाह प्रबंधन को अभी सरकार का शासनादेश आने का इंतजार है।
योगी सरकार ने सोमवार को आदेश दिया था कि किसी भी धर्मस्थल पर लाउडस्पीकर की आवाज बाहर न आए। वह केवल धर्मस्थल के अंदर ही रहे। इस आदेश के तहत श्रीकृष्ण जन्मस्थान प्रबंधन ने पहल की है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि मंदिर के शिखर पर लगे लाउड स्पीकर को बंद कर दिया गया है। इस लाउडस्पीकर से सुबह मंगला आरती आदि की आवाज गूंजती थी। मंदिर के अंदर भागवत भवन में लगे छोटे स्पीकर की आवाज भी धीमी कर दी गई है, जिससे आवाज मंदिर के बाहर न जाए। इस आदेश का तत्काल पालन किया गया है। इसी परिसर से सटी शाही मस्जिद ईदगाह में भी लाउडस्पीकर लगे हैं। हालांकि अभी लाउडस्पीकर बंद नहीं किए गए हैं। शाही मस्जिद ईदगाह कमेटी के सचिव तनवीर अहमद ने बताया कि इस समय रमजान चल रहे हैं। पांचों वक्त की नमाज के लिए लाउडस्पीकर से अजान होती है। ये भी कुछ मिनट के लिए। अभी हमें शासनादेश नहीं मिला है, शासनादेश मिलते ही उसका पालन किया जाएगा और लाउडस्पीकर बंद करा दिया जाएगा।