नगर में 20 अप्रैल से 18 मई तक अतिक्रमण पर गरजेगा बुलडोजर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) योगी सरकार की अहम योजना में शामिल अतिक्रमण पर अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है| नगर में आगामी 20 अप्रैल से 18 मई तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा| जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है|
नगर में नगर पालिका परिषद के द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को पत्र लिखकर नगर क्षेत्र में फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मुख्य मार्ग, सड़क, पटरी, नाला-नाली से अतिक्रमण हटाया जाना है| 20 अप्रैल को सुबह 7 बजे से बीबीगंज पुलिस चौकी से अतिक्रमण अभियान शुरू होगा| जिसके लिए मजिस्ट्रेट की तैंनाती के साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल उपलब्ध कराया जाये|
इस हिसाब से हटेगा अतिक्रमण
20 अप्रैल-बीबीगंज पुलिस चौकी से टाउन हॉल तक
21 अप्रैल- टाउन हॉल चौक तक
22 अप्रैल-चौक से लाल गेट तक
23 अप्रैल- लालगेट से आवास विकास तिराहा
25 अप्रैल- आवास विकास कॉलोनी के अंदर तक
26 अप्रैल- आवास विकास से भोलेपुर क्रासिंग तक
27 अप्रैल- भोलेपुर क्रॉसिंग से फतेहगढ़ चौराहा तक
28 अप्रैल- फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली होकर पुल मंडी पुलिया तक
30 अप्रैल- जिला जेल चौराहे से रखा रोड तक
2 मई- कानपुर रोड से ग्रानगंज तक
4 मई- ग्रानगंज से पुलमंडी तक
5 मई-भोलेपुर से बेवर रोड पालिका सीमा तक
6 मई- चौक से मठिया देवी होकर रेलवे स्टेशन तक
7 मई- रेलवे स्टेशन से ठंडी सड़क होकर लाल गेट तक
10 मई- चौक से नाला मछरट्टा तक
11 मई- नाला मछरट्टा से लिंजी गंज अस्पताल तक
12 मई- लिंजीगंज अस्पताल से लिंजीगंज बाजार होकर लाल गेट तक
13 मई- लिंजीगंज व मन्नीगंज बाजार
16 मई- लाल गेट से कादरी गेट
17 मई- कादरी गेट से बिर्राबाग लकूला होकर मसानी चौराहा
18 मई- तिकोना चौकी से जसमई दरवाजा मंडी होकर रेलवे स्टेशन तक
अधिशाषी अभियंता रविन्द्र कुमार ने बताया की 20 अप्रैल से 18 मई तक अतिक्रमण हटाया जाना प्रस्तावित है| जिसकी सूचना भी आलाधिकारियों को दे दी गयी है|