कांग्रेस ने आंबेडकर को नही मिलने दिया भारत रत्न

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 131 वीं जयंती के अवसर पर सामाजिक समरसता दिवस मनाया गया| जिसमे डॉ० अम्बेडकर के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला गया| संचालन जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया ने किया।
मुख्य अतिथि के रुप में पंहुचे पूर्व पुलिस महानिदेशक व राज्यसभा सांसद बृजलाल ने कहा की गरीब दलित पिछड़े शोषित लोगों के उत्थान के लिए संविधान का निर्माण किया संविधान सभा के सदस्य के रूप में डॉ० अम्बेडकर ने किया| अंबेडकर जातिगत व्यवस्था के खिलाफ थे। कांग्रेस के लोगों ने उन्हें भारत रत्न में नहीं मिलने दिया।  अटल बिहारी वाजपेयी के प्रयासों से 1990 में बाबा साहेब को भारत रत्न प्राप्त हुआ। कांग्रेस ने बाबासाहेब के नाम पर वोट और सत्ता प्राप्त की लेकिन दलित समाज के उत्थान के लिए कोई भी कार्य नहीं| पीएम मोदी डा० अम्बेडकर की यादों को संजोनें का कार्य कर रहे है| भीमराव अंबेडकर एक राष्ट्रवादी जन नायक थे। वह कभी देश का बंटवारा नहीं चाहते थे। कांग्रेस ब्रिटिश विद्वानों से संविधान निर्माण चाहती थीउन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा की सपा दलितों को भ्रमित करने का कार्य कर रही थी लेकिन दलित समाज में एकजुटता के साथ बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया। बसपा का कोर वोट बैंक भी भाजपा को प्राप्त हुआ वर्तमान में बहुत तेजी के साथ दलित समाज नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ रहा है।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा बाबासाहेब के बनाए हुए संविधान में सभी का सम्मान सुरक्षित है किसी एक वर्ग विशेष के लिए संविधान का निर्माण नहीं हुआ है गरीब दलित शोषित वंचित उपेक्षित समाज के उत्थान के लिए संविधान में सभी को न्याय की व्यवस्था दी गई है भाजपा सरकार निरंतर बाबासाहेब आंबेडकर के सपने को साकार कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता ने की| उन्होंने भी विचार रखे| विधायक सुशील शाक्य, कुलदीप गंगवार, अभिषेक त्रिवेदी, ऋषि पाल सिंह सिसोदिया, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, संजीव गुप्ता, अविनाश वाल्मीकि, उमेश बाबू राठौर, डीएस राठौर, , जिला उपाध्यक्ष जय गंगवार, जिला मंत्री अभिषेक बाथम व  शिवांग रस्तोगी आदि रहे|