अपूर्ण सड़क निर्माण से ठेकेदार के भुगतान पर लगा ब्रेक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सालों के लम्बे इंतजार के बाद नेकपुर के लोगों को दलदल और कीचड़ से निजात दिला एक बेहतर रास्ता मिला| लेकिन ठेकेदार की लापरवाही और कामचोरी से काम अभी भी अपूर्ण है| लिहाजा पालिका ने उसका भुगतान रोंक दिया है|
दरअसल नेकपुर रेलवे क्रासिंग से लेकर बसपा नेता महेंद्र कटियार के घर तक पानी निकासी ना होनें से सड़क तालाब में तब्दील हो गयी थी| गली तो छोड़े घरों में गंदा पानी दाखिल होने लगा था| कई बार इसको लेकर आक्रोशित लोगों नें सड़क मार्ग जाम भी किया| आखिर नगर पालिका नें सड़क को ऊंचा करके सड़क निर्माण करवाया| लेकिन ठेकेदार ने  अपनी जेब गर्म करनें के चलते सड़क को आधी अधूरी बनाकर छोड़ दी| कई जगह अभी उसमे काम होना है| मुख्य सड़क पर एक टुकड़ा बिना बनाये ही छोड़ दिया गया| लिहाजा पालिका नें उसका भुगतान रोंक दिया|
पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पति पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने बताया की सड़क पर अपूर्ण कार्य होने के चलते ठेकेदार का भुगतान रोंका गया है| जल्द कार्य पूर्ण कराया जायेगा|