फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) इटावा-फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतगणना जनपद फर्रुखाबाद में 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह आठ बजे से होगी। जिसकी सभी तैयारी जिला प्रशासन की तरफ से पूरी कर ली गयीं है|
मंगलवार को होने वाली मतगणना किसका मंगल करेंगी यह तो समय ही बतायेगा| लेकिन मतगणना को सकुशल सम्पन्न करानें के लिए जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था बना ली है| दरअसल फर्रुखाबाद-इटावा स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद सदस्य सीट पर कुल मतदाता 5238 हैं। जिनकी मतगणना के लिए कुल 7 टेबल लगायी जायेगी| जिसमे प्रत्येक टेबल पर 250 मतों की गणना एक चरण में की जायेगी| लगभग तीन चक्र में ही मतगणना पूरी होनें की सम्भावना है| प्रत्येक राउंड में कुल 1750 मतों की गिनती की जायेगी| हर टेबल पर एक मतगणना पार्टी नियुक्त की जाएगी। मतगणना पार्टी में मतगणना पर्यवेक्षक, एक अतिरिक्त मतगणना सहायक तथा दो मतगणना सहायक नियुक्त किए गए हैं।