फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) युवक के साथ दो बाइक सबारों ने लिफ्ट देनें के नाम पर 65 हजार की टप्पेबाजी कर ली| पुलिस मामले में जाँच कर रही है|
जनपद शाहजहाँपुर के अल्लागंज विचौला निवासी देवपाल पुत्र राम किशोर ने बताया की वह दिल्ली नागलोई की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में कार्य करता है| वह लगभग 10 माह बाद अपने गाँव जानें के लिए दिल्ली से कालिंद्री ट्रेन से सुबह लगभग 8:30 बजे फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर उतरा| उसके बाद वह टैम्पो से लाल दरवाजे रोडबेज बस अड्डे पर आ गया| वहां उसके पास जलालाबाद जानें के लिए एक टप्पेबाज आकर खड़ा हो गया| कुछ देर बाद एक बाइक सबार आया और उसने जलालाबाद जानें का रास्ता पूंछा| जिस पर देवपाल के पास खड़े टप्पेबाज ने कहा की उन दोनों को भी लिए चलो| देवपाल और उसके पास खड़ा टप्पेबाज बाइक पर बैठ गये| खानपुर स्थित एक गेस्ट हाउस के सामने उन्होंने बाइक रोंक ली| बाइक चला रहे टप्पेबाज ने कहा की यहाँ उसका कुछ काम है| बाइक रोंकने के दौरान ही देवपाल को कुछ देर के लिए दिखाई देना बंद हो गया| उतनी देर में हीदोनों टप्पेबाज उसका बैग बदलकर रफूचक्कर हो गये| देवपाल ने बताया की बैग में उसके 65 हजार की नकदी व 8 हजार के नये कपड़े थे| जिसे टप्पेबाज पार कर ले गये| पीड़ित कादरी गेट चौकी पंहुचा और अपनी आप-बीती बतायी| पुलिस जाँच की जगह उसे टरकाने में लगे रहे|
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया की मामला उनके संज्ञान में नही है| शिकायत मिलने पर जाँच करायी जायेगी|