हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से 10 बीघा गेंहू की फसल राख

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE कृषि

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) मंगलवार को हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से गेंहू की पकी खड़ी 10 बीघा फसल जलकर राख हो गयी| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत के बाद आग ओअर काबू पाया |
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इटावा बरेली हाईवे के किनारे चित्रा पेट्रोल पंप के पीछे तकीपुर निवासी विजय बहादुर का खेत बटाई पर प्रमोद पुत्र रामपाल किये है| वहीं रवि पुत्र श्री कृष्ण व खेत गोपाल भी बटाई पर लिये हैं| श्री कृष्ण पुत्र रामचरण नें खुद अपने खेत में गेंहू की फसल कर रखी है| उनके खेतों ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है| मंगलवार को चली तेज हवा में हाईटेंशन लाइन के तार आपस में मिल गये| जिससे निकली चिंगारी से तीनो का मिलाकर 10 बीघा गेंहू जलकर राख हो गया| ग्रामीणों नें बोर व सरसों के पौधों की मदद से आग पर काबू पाया| ग्रामीणों नें डायल 112 को सूचना दी| जिससे वह मौके पर पंहुची और जाँच की|