फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को आयोजित हुई डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की बैठक में कहा गया की कम्पनियां जनपद में केबल एक ही वितरक रखें| जिससे समस्या ना खड़ी हो|
शहर के सतहट्टी बाजार स्थित डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के संरक्षक इस्लाम चौधरी के प्रतिष्ठान मोबाइल वाला पर बैठक आयोजित की गयी| जिसमे कम्पनियों की योजनाओं के विरोध कर विचार-विमर्श किया गया|
व्यापारियों नें कहा की कम्पनियां अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे क्षेत्रों में अपने वितरक बनाकर जनपद वितरक के क्षेत्र में माल उपलब्ध कराकर माल की छवि खराब करतें हैं| इसके साथ ही माल को कट रेट पर बिक्री करते है| नियमानुसार जनपद में केबल के ही वितरक होना चाहिए| सहायक वितरक उसके अधीन कार्य करे| इस दौरान अध्यक्ष सत्यप्रकाश गुप्ता, ईशु गुप्ता, विशाल गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, सोंमेश गुप्ता, जौनी गुप्ता, रचित अग्रवाल, अनुज वर्मा, संकल्प रस्तोगी व गोविन्द गुप्ता आदि रहे|