फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) होली पर हुए विवाद में मजदूर को मारपीट कर हमला कर मरणासन्न कर दिया गया था| जिसके बाद परिजनों ने एसपी के आदेश पर 11 दिन बाद मुकदमा दर्ज कराया| पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धीमरपुरा निवासी सीमा पत्नी उमेश नें पुलिस अधीक्षक को बीते दिन प्रार्थना पत्र दिया था| पुलिस अधीक्षक के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया| दर्ज कराया गये मुकदमें में सीमा ने आरोप लगाया है कि 18 मार्च को शाम 5 बजे गाँव के ही महेश पुत्र छोटेलाल, उनके पुत्र बीरू व सनी से हुए विवाद में आरोपियों ने उनके पति को घेर लिया| इसके बाद लाठी-डंडो हमला कर दिया| इसी दौरान आरोपी महेश ने ईंट तोड़ने वाली बसूली से उमेश पर जान लेवा हमला किया जिससे उमेश का सिर फट गया| जिससे उमेश मौके पर ही गिर कर बेहोश हो गया| गाँव वालों की मदद से परिजनों ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया| लेकिन हालत गंभीर होनें पर उसे रिफर कर दिया गया| परिजनों ने उसे मसेनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है| पुलिस ने आरोपी महेश व उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| जाँच आवास विकास चौकी इंचार्ज भोलेंद्र चतुर्वेदी को दी गयी है| घायल उमेश की पत्नी सीमा ने बताया की मारपीट होनें के बाद आरोपियों ने कार्यवाही ना करनें पर पति का इलाज करानें का वायदा किया था| लेकिन अस्पताल में भर्ती होनें के बाद आरोपी अपने वायदे से मुकर गये| शहर कोतवाली में इस बाबत शिकायती पत्र दिया लेकिन वहां से भी चलता कर दिया गया| इसके बाद सीमा ने न्याय के लिये एसपी अशोक कुमार मीणा का दरवाजा खटखटाया| एसपी के आदेश पर बीती रात कोतवाली पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों सहित तीन के खिलाफ एफआईआई दर्ज की|