फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी के चुनाव कार्यालय का शनिवार को शुभारम्भ हो गया|
शहर के नाला मच्छरहट्टा स्थित गेस्ट हाउस में विधान परिषद सदस्य भाजपा प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हबन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ| जिसमे भाजपा की योगी सरकार दोबरा बनने पर और दोबारा योगी के सीएम बनने पर हर्ष व्यक्त किया गया| वहीं एमएलसी प्रत्याशी को चुनाव में जीत दर्ज करानें की भी सभी ने हुंकार भरी| इसके साथ ही कहा गया की विधान परिषद सदस्य के पिछले कई चुनावों से समाजवादी पार्टी धनबल और बाहुबल का दुरुपयोग करती रही लेकिन भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास रखती है और उसी लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के आधार पर इस चुनाव में जनता का विश्वास मत हासिल करेगी। जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता, सुनील रावत, फतेह चंद्र वर्मा, डीएस दिनेश राठौर, डॉ० हरिदत्त द्विवेदी, दिशा दत्त द्विवेदी, भास्कर दत्त द्विवेदी, सुधांशु दत्त द्विवेदी, सभासद प्रबल त्रिपाठी, पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, नगर अध्यक्ष विकास पांडेय, मंडल अध्यक्ष राज कुमार वर्मा, फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह चौहान, ब्लाक प्रमुख पल्लव, जिला मंत्री अभिषेक बाथम, जिला मंत्री अभिषेक त्रिवेदी, शिवांग रस्तोगी, युवा मोर्चा फतेहगढ़ मंडल अध्यक्ष रानू दीक्षित आदि रहे|
हबन पूजन के दौरान मधुमख्खियों का हमला
दरअसल गेस्ट हाउस में चुनाव कार्यालय के शुभारम्भ के दौरान प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी हबन पूजन कर रहे थे| उसी गेट्स हॉउस की छत पर लगा मधु मख्खियाँ हमलावर हो गयी| उन्होंने कई भाजपा नेताओ को काट लिया| जिससे भगदड मच गयी| भाजपा मंडल महामंत्री शिवम दुबे के कान में मधुमख्खी घुस गयी| जिसके बाद उन्हें अस्पताल में चिकित्सक की मदद से मधुमख्खी को बाहर निकाला|