फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई उधोग बन्धुओं की बैठक में डीएम ने अपंजीकृत अस्पतालों पर सूची तलब की है| फिलहाल डीएम की निगानें अपंजीकृत अस्पतालों को लेकर तल्ख नजर आ रहीं हैं|
व्यापारियों नें अस्पतालों से मेडिकल बेस्ट न उठाने की शिकायत की। डीएम नें प्रदूषण विभाग को पत्र भेज कर कार्यवाही कराने एवं संस्था के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये। पंजीकृत व अपंजीकृत अस्पतालो कि सूची उपलब्ध कराने के निर्देश एसीएमओ को दिये । व्यापारियों ने शासन द्वारा व्यापारियों को भी आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर स्वास्थ्य कार्ड की सुविधा प्रदान किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा । बैठक में कहा गया कि बैंकों द्वारा मार्च में अधिक मात्रा में ऋण आवेदन निरस्त कर दिए गए है, जिससे जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। जिलाधिकारी ने बैंकों द्वारा निरस्त ऋण आवेदनों की पुनः गहन जाँच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश एलडीएम को दिये| सीडीओ एम अरुन्मोली, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पीके उपाध्यय,नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव आदि रहे|