माँ की हत्या करनें के मामले में बेटा-बहू सहित चार पर एफआईआर के आदेश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई व्यूरो) सम्पत्ति के लालच में वृद्ध माँ की जहर देकर हत्या किये जानें के मामले में न्यायालय गंभीर हो गया है| न्यायालय ने आरोपी बेटा-बहू सहित चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के प्रभारी निरीक्षक को आदेश दिये है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कूंचा भवानी दास निवासी मोनीश कुमार सक्सेना ने कोर्ट में अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी के द्वारा वाद दायर किया| जिसमे मोनीश नें कोर्ट को बताया की उसका चाचा कुमोद सक्सेना विवाद और मुकदमेंबाजी चल रही है| लिहाजा मोनीश की दादी शांती सक्सेना को चाचा जबरदस्ती अपने पास रखते थे| मोनीश का हिस्सा हड़पने की नियत से उन्होंने मकान का बैनामा भी अपने नाम करा लिया| दादी बीमार रहती थीं| चाचा कुमोद उनका इलाज बेहतर चिकित्सक से नही कराते थे| लिहाजा इसके लिए मोनिश ने कई बार उच्चाधिकरियों से लिखित शिकायत की| लेकिन चाचा कुमोद , चाची बबली सक्सेना, पुत्र अंशुल इस बात को राजी नही हुए| वह मोनिश को दादी से मिलने नही दे रहे थे| दादी को बंधन मुक्त करनें के लिए भी शिकायती पत्र दिये लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की| बीते 4फरवरी 2022 को चाचा कुमोद , चाची बबली सक्सेना, पुत्र अंशुल व पुत्री स्म्रती ने जहर या घातक पदार्थ देकर दादी शांती सक्सेना की हत्या कर दी| जिसकी सूचना कोतवाल के सीयूजी नम्बर पर भी की| और पोस्टमार्टम करानें के लिए प्रार्थना पत्र दिया| जिसके बाद तिकोना चौकी के दारोगा से भी बात की| लेकिन पुलिस ने कुमोद सक्सेना के दबाब में शव का पोस्टमार्टम नही कराया| जिसके बाद एसपी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी को व्हाट्स एप पर सूचना दी| लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम नही कराया| मामले में सुनवाई करनें के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीन कुमार त्यागी ने थानाध्यक्ष फर्रुखाबाद को मुकदमा दर्ज करनें के आदेश दिये है|