फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला प्रशासन ने मंगलवार जनपद की देशी, अंग्रेजी व वियर की दुकानों का आवंटन किया| ई-लॉटरी के माध्यम से दुकानें आबंटित की गयीं|
कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में फुटकर आबकारी दुकानों का ई-लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया| जिलाधिकारीसंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एसपी अशोक कुमार मीणा, सहायक आबकारी आयुक्त आनन्द प्रकाश आदि की मौजूदगी में आबकारी दुकानों का आवंटन सम्पन्न कराया गया| जिसमे देशी शराब की 26 दुकानें, विदेशी शराब की 11 , भांग की 5 दुकानें, मॉडल शाप की 1 दुकान के आवदेन मांगे गये थे| जिसमे देशी शराब के 11 दुकानों पर 43 आवेदन, विदेशी शराब की 11 दुकानों पर 16 आवेदन, बीयर की 3 दुकानों पर 6 आवेदन प्राप्त हुए| जिसमे से ई-लॉटरी के माध्यम से इन दुकानों का आवंटन हुआ|
देशी शराब की आबंटित दुकानें
टीपी नगर रोहित शिवानी, रुदायन अरुन कुमार दुवे, न्यामतपुर दिलीप कुमार, जिजौटा खुर्द मीनू गंगवार, ईसेपुर रजनीश कुमार, सिघौली आनंद कुमार, उखरा दिलीप कुमार, मानिकपुर मीनू गंगवार, वीरपुर-हरिहरपुर पारुल अग्रवाल, परम नगर अनुराग सिंह व भिडौर की दुकान रामप्रकाश के नाम आबंटित हुई है|
अंग्रेजी शराब की आबंटित दुकानें
भोलेपुर ममता कटियार, मोहम्मदाबाद संकिसा रोड राम अवतार. ढिलावल चौराहा ख सौरभ निगम, मदनपुर नगला म० रोड दीपू कुमार के नाम दुकान आबंटित हुई|
बीयर की आबंटित दुकानें
घन्सुआ लक्ष्मी पाल, हथियापुर शिव देवी व रेलवे रोड की दुकान रूमा के नाम आवंटित हुई हैं|