अधिवक्ता के घर लूट में होमगार्ड के पुत्र सहित तीन गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अधिवक्ता के घर लूट का गुरुवार को पुलिस नें खुलासा कर दिया| लूट के आरोप में पुलिस ने एक होमगार्ड के पुत्र सहित तीन को गिरफ्तार किया है| पुलिस आरोपियों से कई दिनों से पूंछतांछ कर रही थी|
शहर कोतवाली के बढ़पुर विकास खंड के निकट निवासी तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मंजेश कटियार के घर बीते 6 दिसम्बर 2021 को दिन दहाड़े नकाबपोश बदमाशों नें 1,15,000 रूपये की नकदी, एक सोने की चैन, एक राइफल का लाइसेंस लूट कर घटना को अंजाम दिया था| बदमाश उनके नौकर 14 वर्षीय धनराज को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था| पुलिस इसके बाद खुलासे के लिए लगातार हाथ पैर मार रही थी| बीते कई दिनों से पुलिस आरोपियों को पकड़कर उनसे पूंछतांछ कर रही थी| गुरुवार को शहर कोतवाली में सीओ सिटी प्रदीप सिंह नें घटना का खुलासा किया| सीओ ने बताया कि पुलिस ने लकूला स्थित मनोज अग्रवाल के मैदान से आरोपी मोनू पाल पुत्र फेरु पाल निवासी अंगूरी बाग, मयंक शुक्ला पुत्र गणेश चन्द्र शुक्ला निवासी गंगानगर कालोनी, रिषी जोशी पुत्र चन्द्र शेखर निवासी गंगा नगर को गिरफ्तार किया|  उनके पास से लूटे गये 9100 रूपये, चार मोबाइल व एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस के साथ ली लुटा गया राइफल का लाइसेंस बरामद हुआ| आरोपी मोनू पाल पर हत्या, लूट, अबैध हथियार रखने आदि सम्बन्धित कुल 10 मामले दर्ज हैं| वही आरोपी मयंक शुक्ला की माँ होमगार्ड में सिपाही है| जिनकी थाना अमृतपुर में तैनाती है| मयंक पर ही पिछले वर्ष 2021 में कोतवाली में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था| आरोपी रिषी जोशी पर लूट आदि के मामले दर्ज है| इस दौरान कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला, एसओजी प्रभारी बलराज भाटी, आवास विकास चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी आदि रहे|