पुलिस चौकी के निकट युवक से हजारों की टप्पेबाजी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) होली का त्योहार नजदीक आते ही टप्पेबाज सक्रिय हो गये है| उनका सबसे जादा निशाना परिवहन निगम से आनें-जानें वाली सबारियों पर होता है| मंगलवार को तड़के टप्पेबाजों ने युवक से पुलिस चौकी के निकट ही टप्पेबाजी कर ली| जब युवक चौकी गया तो उसकी कोई सुनने वाला भी नजर नही आया| वही चौकी इंचार्ज के फक्र से कहा की उन्हें जानकारी नही है| जबकि युवक चौकी के निकट काफी देर तक खड़ा रोता भी रहा|
जनपद हरदोई के सांडी घमईया निवासी राजन कुशवाह दिल्ली के सिंधु बॉर्डर स्थित एक चप्पल फैक्ट्री में नौकरी करता है| वह मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे बस द्वारा फर्रुखाबाद रोड़बेज अड्डे पर उतरा और लाल दरवाजा पर हरदोई जानें के लिए बस के इंतजार में खड़ा था| तभी एक बाइक पर दो टप्पेबाज आये और उन्होंने उसे बाइक पर यह कहकर बैठा लिया की वह लोग भी हरदोई जा रहे है| टप्पेबाजों ने उसके पास रखे 10 हजार रूपये और मोबाइल झोले में रखा लिया और कादरी गेट चौकी के निकट उसे यह कहकर उतार दिया की आगे चेकिंग हो सकती है| बाइक से उतरने के दौरान ही टप्पेबाजों ने उसका झोला बदल लिया| जब तक राजन को पता चला तब तक वह रफूचक्कर हो गये| राजन अपना दुखड़ा सुनाने पुलिस चौकी पर गया लेकिन चौकी पर उसे कोई नही मिला| कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में नही है|