झील के रास्ते के लिए जगह चिन्हित करनें के निर्देश

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी ने बबना में निर्माणाधीन झील का निरीक्षण कर उसके लिए रास्ते की नाप करानें के निर्देश दिये| उन्होंने ड्रोन कैमरे की मदद से उन्होंने झील के कार्य को परखा| विगत 5 दिसंबर 2021 को झील खुदाई का कार्य शुरू हुआ था|
दरअसल विकास खंड नवाबगंज के ग्राम बबना में मनरेगा योजना के तहत 52.84 लाख की लागत से झील की खोदाई का कार्य चल रहा है| झील कुल 49० गाटा संख्या 25 हेक्टेयर भूमि पर खोदी जा रही है| मंगलवार को सीडीओ एम अरुन्मोली झील में चल रही खुदाई को देखते पंहुची| सीडीओ में मौके पर कुल आधा सैकड़ा मनरेगा मजदूर कार्य करते मिले| सीडीओ ने राजस्व निरीक्षक जगदीप कुमार यादव व लेखपाल राजकुमार से झील तकजाने वाले रास्ते की पैमाइश करनें के निर्देश दिये| वहीं प्रधान पति संजीव यादव, सचिव प्रशांत कटियार आदि को झील तक मार्ग का निर्माण करानें के निर्देश भी दिये|  इस दौरान पीडी  राजमणि वर्मा, बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता आदि रहे|
शासन से अनुमोदन आते ही मशीनों से होगी खुदाई
सीडीओ नें बताया कि मजदूरों को खोदाई में दिक्कत हो रही है| शासन को इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया है| अनुमोदन होते ही मशीनों से कार्य शुरू कराया जायेगा|