उपचार के दौरान तीसरे युवक ने भी तोड़ा दम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) मुजफ्फरनगर कैमिकल फैक्ट्री में काम करने के दौरान गंभीर हुए तो मजदूरों की मौत पूर्व में हो चुकी है| मंगलवार को तीसरे युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गयी| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम गगनी निवासी 19 वर्षीय कौशल पुत्र वीरपाल भी मुजफ्फरनगर में कैमिकल फैक्ट्री में कार्य करता था| उसकी हालत बिगड़ने पर उसे उपचार के  लिए कानपुर में भर्ती कराया था| पिछले पांच दिन से उसका इलाज कानपुर में चल रहा था| उसी दौरान कौशल की मौत हो गयी| मंगलवार को परिजन उसका शव लेकर घर पंहुचे| जिससे कोहराम मच गया| मृतक की माँ कृपांती देवी आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक पांच भाईयों में चौथे नम्बर का था| खुदागंज चौकी इंचार्ज दीपक कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया|
दो मजदूरों की पहले हो चुकी मौत
बीते दो दिन पूर्व ही 6 मार्च को थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम महावीर नगला श्रंगीरामपुर निवासी 20 वर्षीय सचिन पुत्र भजन लाल व 35 वर्षीय रामू पुत्र चंदूलाल जाटव निवासी गगनी की भी मौत कैमिकल फैक्ट्री के कैमिकल की चपेट में आनें से हो गयी|