शराब ठेके खुले: ‘इम्पीरियल ब्लू’ ब्रांड की बिक्री पर पाबंदी,

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते गुरुवार को मिलावटी अंग्रेजी शराब पीने से तीन की मौत हो गयी थी| जिसको लेकर शासन पूरी तरह से सख्त हो गया| खुद कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि थी की शराब पीने से ही तीनो की मौत हुई है| लिहाजा जिस ब्रांड की शराब से मौते हुई उस ब्रांड की शराब की बिक्री को प्रतिबंधित कर ठेके खोलने के आदेश दिये गये है|
दरअसल मोहम्मदाबाद के अहिमलापुर में अंग्रेजी शराब के ठेके से ‘इम्पीरियल ब्लू’ ब्रांड की शराब पीने से तीन की मौत हो गयी थी| जिसके बाद पुलिस ने जनपद के सभी शराब ठेके बंद करा दिये थे| दरअसल जनपद में अंग्रेजी शराब के कुल 61 ठेके है| जिला आबकारी विभाग की टीम ने सभी अंग्रेजी शराब के ठेकों पर जाकर ‘इम्पीरियल ब्लू’ के नमूने जाँच के लिये ले लिये| जो जाँच के लिए लखनऊ भेजे गये है| इसके बाद सभी ठेकों को खोलनें का आदेश जारी कर दिया गया है|
जिला आबकारी अधिकारी राजेश प्रसाद नें जेएनआई को जनपद में फिलहाल शराब नमूनो की रिपोर्ट आने तक अंग्रेजी शराब के ठेकों पर ‘इम्पीरियल ब्लू’ की बिक्री को प्रतिबंधित कर दिया गया है|