आलू की आवक बढ़नें से सड़कों पर चक्का जाम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों से आलू की आवक अचानक बढने से सड़कों पर अधिक ट्रैक्टर ट्राली आनें से कई दोनों से सड़क पर चक्का जाम रहता है| मिनटों में तय होंने वाली दूरी घंटों में तय हो रही है| हालांकि पुलिस यातायात व्यवस्था के लिए सड़क पर है लेकिन वह व्यवस्था भी नाकाफी साबित हो रही है|
दरअसल बीते दिनों विधान सभा चुनाव के चलते ग्रामीण क्षेत्रों से आलू की खुदाई भी प्रभावित हुई| लेकिन विगत दिनों से आलू का भाव 1100 से 1200 रूपये कुंतल पर आ गया था| जिसको लेकर आलू किसान आलू खोदकर मंडी की तरफ दौड़ पड़े| इससे इटावा-बरेली हाई-वे, बेबर रोड़,  रखा रोड़ पर चक्का जाम हो गये| ट्रक, कंटेनर, आलू लदी ट्राली, टैम्पों आदि सड़क किनारे खड़े हो गये| सुबह से ही लम्बी कतारे नजर आ रही है|
आलू की आवक बढ़ी लेकिन रेट में 100 रूपये की गिरावट
गुरुवार को आलू की आवक लगभग 300 ट्रक, हुई वहीं आलू 701 से 1081 रूपये कुंतल रहा| जो विगत दिन के हिसाब से 100 रूपये कम रहा|