ईबीएम में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य,10 मार्च को खुलेगी किस्मत

FARRUKHABAD NEWS Politics

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही जिले के चारों विधानसभा से चुनावी मैदान में खम ठोक रहे सभी 42 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिग मशीन में कैद हो गई। इसके साथ ही उम्मीदवार अब अपने मतों की गिनती और उसके गुणा-गणित में जुट गए। हालांकि, अब इनकी किस्मत का ताला 10 मार्च को खुलेगा।
विधान सभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया । प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। प्रत्याशी महीने भर की भागदौड़ के बाद अब अपनी किस्मत के सहारे घर में बैठ गए। इसके साथ ही अब वोटों के गुणाभाग के आंकलन का दौर शुरू हो चुका है।
इसके साथ जिले की लगभग प्रत्येक चाय की दुकान पर भी हार-जीत को लेकर कयास लगाए जाते रहे। हर व्यक्ति अपनी पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में तर्क प्रस्तुत करता दिखाई पड़ा। कोई विधानसभावार तो कोई ब्लॉकवार क्षेत्र में पड़े वोटों का हवाला दे रहा था। हर व्यक्ति के पास अपना-अपना तर्क है। वहीं मतदान के बाद ग्रामीण क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है।  सभी ईबीएम को विधानसभा वार स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखा जायेगा|
17 दिन स्ट्रांग रूम में कैद रहेगा प्रत्याशियों का भाग्य
दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद 17 दिनों तक प्रत्याशियों का भाग्य स्ट्रांग रूम में कैद रहेगा। विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को की जायेगी| मतगणना तक स्ट्राग रूम तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। स्ट्राग रूम में डबल लॉक सिस्टम होगा। स्ट्राग रूम में 24 घटे पैरामिलिट्री जवानों की सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार नजर रखी जाएगी।