फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधानसभा चुनाव का प्रचार संपन्न होने के बाद अब सभी प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा आंकड़े एकत्रित कर गुणा भाग कर अपने प्रत्याशियों को जिताने का दावा किया जा रहा है। कौन जीतेगा, कौन हारेगा। यह तो आगामी 10 मार्च को मतगणना के बाद खुल सकेगा। फिलहाल 20 फरवरी यानी रविवार को मतदान होगा|
प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करानें के लिये की गयी है| सभी प्रत्याशियों की किस्मत रविवार शाम तक मत पेटियों में कैद हो जायेगी। सभी दलों के समर्थकों द्वारा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए जहां रात दिन एक कर दी गई थी, अब कल चुनाव है लिहाजा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा आंकड़े एकत्रित कर गुणा भाग की जा रही है। समर्थकों द्वारा कुछ इस तरह से समीकरण लगाया जा रहा है जिससे उनके पक्ष का ही प्रत्याशी विजयी होता दिखता है। हालांकि यह सब उनके ख्याली कयास ही है, क्योंकि प्रत्याशियों का मुकद्दर तो समय के गर्भ में छिपा हुआ है। जिले की चारों विधानसभा में भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस आदि सहित कई दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे, लेकिन मुख्य मुकाबला सपा,भाजपा के बीच माना जा रहा है।