फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरूवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर समीक्षा की| जिसमे उन्होंने साफ किया की यदि मतदान वाले दिन किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|
डीएम नें कहा कि किसी बूथ से ईबीएम खराब होने की सूचना मिले तो तत्काल ईवीएम बदलना सुनिश्चित किया जाये। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को रिजर्व ईवीएम उपलब्ध करा दी जायेगी। ईवीएम लगातार अपनी सुरक्षा में रखें। इसमें किसी प्रकार की गलती न हो । मतदान खत्म होने के बाद सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व ईवीएम को कलेक्ट्रेट में जमा करके ही मण्डी में जाना सुनिश्चित करेंगे। कोई भी ईवीएम लेकर नहीं घूमेगा। मतदान के दिन सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अलर्ट मोड मे रहे और 24 घण्टे मोबाइल पर उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक कभी भी आपसे सम्पर्क कर सकते है। यदि किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल कराना सुनिश्चित किया जाये। सभी मतदान कार्मिक अपने बूथ पर 5:30 पर तैयार हो जाएगे। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने ही एरिया में निवास करना सुनिश्चित करेंगे। मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सेक्टर पुलिस अधिकारी की तैनाती कर दी गई है, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने साथ लगे सेक्टर पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लें। सभी जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस सेक्टर अधिकारी के साथ अपने एरिया के सभी बूथ का निरीक्षण कर लें और मतदान के दिन भी भ्रमणशील रहना सुनिश्चित करें। मतदान के दिन सभी की जिम्मेदारी है कि ससमय मतदान प्रक्रिया को सकुशल शुरू कराकर अपनी रिपोर्ट कन्ट्रोल रूम को देगें। बूथ पर किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर कम से कम समय में बूथ पर पहुचना सुनिश्चित करें आपका का रिस्पांस टाइम नोट किया जाए। बूथ तक पहुॅचने में अनावश्यक देरी न हो।