फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिन सपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय पर भीड़ जुटाने के चलते समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व एमएलसी राजपाल कश्यप व सपा प्रत्याशी सहित 8 आचार संहिता उलंघन के मामले में फंस गये है| पुलिस नें पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है|
दरअसल सपा प्रत्याशी सुमन मौर्य का थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बीबीगंज में पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव के पैलेस में चुनाव कार्यालय खोला गया है| दारोगा मुनीर खान ने दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि 12 फरवरी की रात 11:35 बजे सपा प्रत्याशी के कार्यालय पर सपा नेता राजपाल कश्यप, महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य, सपा प्रत्याशी सुमन मौर्य, सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, विजय यादव,जिला उपाध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, अविनाश उर्फ विक्की व करन सिंह जनसभा कर रहे थे| जिसमे लगभग 400 लोगों की भीड़ एकत्रित थी| जो आचार संहिता व कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल का उलंघन पाया गया| पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है|