फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधान सभा चुनाव में अपने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के प्रचार में आये आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी व जनाधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नें बीजेपी और सपा पर तीखे हमले किये| यहां तक की ओवैसी नें योगी व अखिलेश को एक ही सिक्के के दो पहलू बताया और जनता के आगे अपने मोर्चे को तीसरे विकल्प के रूप में पेश किया|
शहर क्षेत्र के लकूला स्थित मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में एआईएमआईएम, पीस पार्टी, वामसेफ, राष्ट्रीय वंचित समाज पार्टी के समर्थक सभा में एकत्रित हुए| जिसमे पंहुचे असदुद्दीन ओवैसी व बाबू सिंह कुशवाह नें कायमगंज, सदर, भोजपुर, कन्नौज व छिबरामऊ सीट के प्रत्याशियों के लिए समर्थन माँगा| बाबू सिंह कुशवाह नें कहा कि हमे आबादी के हिसाब से हिसेसेदारी मिलनी चाहिए| हम सभी को उन प्रत्याशियों को वोट करना है जो हम सभी के बीच के हो उनको वोट नही करना जिन्होनें कगरीबी कभी नही देखी वह हम सभी का दर्द क्या समझेगा| उन्होंने कहा की आज दोहरी शिक्षा निति से गरीबी का बच्चा बेहतर स्कूल में नही पढ़ पाता| उन्होंने मोर्चा के हक में सभी का समर्थन माँगा|
असदुद्दीन ओवैसी नें कहा कि चुनाव में यह सामजिक न्याय की लड़ाई है| इस लड़ाई को हम सभी को मतदान से जीतना होगा| बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की जिले में चारों बीजेपी के विधायक है| लेकिन डबल इंजन की सकरार में जिले का कोई विकास नही करा सके| उन्होंने चौक पर लगनें वाले जाम, गंगा एक्सप्रेस में जनप्रतिनिधियों की नाकामी पर सबाल खड़े किये| उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के नाम पर फेल रही| फर्रुखाबाद में विकास के नाम पर कुछ भी नही हुआ| बीजेपी की सरकार में फर्रुखाबाद से सौतेला व्यवहार किया गया| उन्होंने कहा की अब हिस्सेदारी और सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी जा रही है| भाजपा व सपा लोगों को लड़ा और डरा कर वोट ले रही थी| अब जनता के सामने भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के रूप में एक विकल्प आ गया है| योगी और अखिलेश एक ही सिक्के के दो पहलू है|
2024 के चुनाव में फिर आयेंगे
ओवैसी नें कहा की वह फर्रुखाबाद फिर 2024 में आयेंगे| उस समय वह बाबू सिंह कुशवाह के ही साथ होंगे|