फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में फूलों का कारोबार महक रहा है। नेताओं के स्वागत के लिए फूल और मालाओं के लगातार आर्डर मिल रहे हैं। इसी वजह से फूलों की मांग काफी बढ़ गई है। पहले जहां दो कुंतल प्रतिदिन खपत होती थी अब चार से आठ कुंतल प्रतिदिन तक पहुंच गई है। जबरदस्त मांग को देखते हुए फूल विक्रेताओं ने इनके दाम दोगुने तक कर दिए हैं। गेंदा डेढ़ सौ और गुलाब चार सौ रुपये प्रति किलो बिक रहा है। विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों प्रत्याशी और राजनीतिक दलों के पदाधिकारी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। जगह-जगह उनके स्वागत कार्यक्रम किए जा रहे हैं। ऐसे में नेताजी के स्वागत के लिए फूल और माल्यार्पण के लिए फूलमालाओं की मांग बेहद ज्यादा है। चुनाव की वजह से फूल कारोबार अब महक रहा है। मांग को देखते हुए 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने वाला गुलाब के फूल अब 400 रुपये प्रति किलो बेचे जा रहे हैं। वहीं गेंदा के फूल सौ से डेढ़ सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है जबकि इससे पहले यह 70 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा था। शहर के पुराने फूल कारोबारी सागर ने बताया कि वर्तमान में चुनाव के साथ ही विवाह का सीजन भी चल रहा है। सजावट के साथ दूल्हा-दुल्हन के लिए माला के साथ अन्य मालाएं तैयार की जा रही हैं। इस बार विधानसभा चुनाव साथ में होने की वजह से मांग बहुत अधिक बढ़ गई है। आगरा और बरेली से फूलों को मंगाया जा रहा है। वहां भी फूलो की किल्लत के चलते ऑर्डर पूरा नहीं हो पा रहा है|