ट्रैक्टर से भिडंत से टैम्पों सबार पांच गंभीर

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार रात राम नगरिया मेले में मौज मस्ती के लिए जा रहे युवकों का तेज रफ्तार टैंपो सामने से आ रहे ट्रैक्टर में भिड गया|जिससे चालक समेत पांच युवक घायल हो गये| घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है| एक की हालत बिगड़ने पर उसे चिकित्सक नें रिफर कर दिया है|
शहर के मोहल्ला अमेठी कोहना निवासी कुलदीप अपने दोस्त विकास, पुरानी घटिया निवासी आकाश, अंकित व गंगा नगर निवासी दीपक के साथ कल रात टेम्पों से मेला रामनगरिया जा रहे थे| अचानक तेज रफ्तार टैम्पों सामने से गन्ना लेकर आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गया जिससे टैम्पो के परखच्चे उड़ गये| सूचना पर पंहुची पांचाल घाट चौकी पुलिस नें घायलों को लोहिया अस्पताल पंहुचाया| जहाँ हालत बिगड़ने पर चिकित्सक नें कुलदीप को रिफर कर दिया|
बाइक फिसली सिपाही घायल
पुलिस लाइन में तैनात सिपाही संदीप अपने साथी सिपाही प्रदीप के साथ मंगलवार रात ठंडी सड़क पर किसी वैवाहिक कार्यक्रम से बाइक से लौट रहे थे| अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी| सूचना मिलने पर पंहुची पुलिस नें प्रदीप व संदीप को लोहिया अस्पताल पंहुचाया जहाँ प्रदीप की हालत बिगड़ने पर चिकित्सक नें उसे रिफर कर दिया|