भूमि विवाद में किशोर की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंका

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) रविवार सुबह किशोर की हत्या कर शव खाद की बोरी में भरकर फेंक दिया| सुबह सूचना मिलने पर एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर आ गया| पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पिता की तहरीर पर पुलिस नें पिता पुत्रों सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| वहीं आधा दर्जन को हिरासत में ले लिया|
थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित चिकन वाली गली निवासी राजवीर जाटव का 13 वर्षीय पुत्र राजू बीते शनिवार को शाम 4 बजे पिता को दुकान पर चाय देनें गया था| राजवीर की मोहल्ले में ही किराने की दुकान है| चाय देकर घर लौटा तो अपनी माँ से खेलने की कहकर चला गया| जिसके बाद घर वापस नही लौटा| जब वह वापस घर नही पंहुचा तो परिजनों नें उसकी तलाश शुरू की| लेकिन देवर रात तक उसका कोई सुराग नही लगा| रविवार को सुबह मोहल्ले की लकड़ी गुंजन खेतों में शौच करने गयी थी| जब वह लौट कर आई तो उसने मृतक के भाई रुपेश को बताया कि मोहल्ले के ही वेदराम के सरसों के खेत में एक खाद की बोरी में कुछ बंधा हुआ पड़ा है| जब रुपेश जाटव मौके पर गया और बोरी खोलकर देखी तो उसमे राजू की लाश पड़ी थी| उसकी गर्दन में चोट के निशान थे| आशंका जाहिर की जा रही यही कि इसकी गला घोंट कर हत्या की गयी| मृतक के पिता राजवीर व माँ राधा आदि परिजन मौके पर आ गये| राजवीर ने पुलिस को तहरीर दी| जिसमें महादेव के पुत्र दिनेश व रामप्रकाश, दिनेश की पत्नी सत्यवती, विकास मिश्रा की पत्नी वन्दना, विकास का पुत्र अमर, पुष्पेन्द्र पुत्र रामदास व घोलू के खिलाफ हत्या की तहरीर दी| राजवीर का आरोप है कि उसका आरोपियों से भूमि विवाद चल रहा है| जिसके चलते उसके पुत्र राजू की हत्या कर दी है | पुलिस ने घटना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| मृतक राजू कक्षा 5 का छात्र था|  सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीओ राजवीर , थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश, फिल्ड यूनिट व खोजी कुत्ता आदि भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर आ गया| पुलिस ने जांच पड़ताल कर आधा दर्जन को हिरासत में ले लिया| दारोगा नरसिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज किया गया है| घटना के खुलासे में तीन टीमें लगायीं गयी है| जल्द खुलासा किया जायेगा|