नामांकन के आखिरी दिन काग्रेस के शुभम सहित दो दर्जन नें भरा पर्चा

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को नामांकन जमा करने की प्रक्रिया का अंतिम दिन था| अंतिम दिन कांग्रेस के शुभम तिवारी सहित 26 ने अपना नामांकन दाखिल किया| बुधवार को नामांकन पत्रों की जाँच होगी|
सदर विधान सभा क्षेत्र के लिए अंतिम दिन 9 प्रत्याशियों ने अपना नामाकंन कराया| जिसमे प्रयागराज के रामचरण रोड़ सदर निवासी रूचि सिंह, सपा प्रत्याशी सुमन मौर्य के पुत्र चन्द्र कृष्ण मौर्य, भाजपा प्रत्याशी की मेजर सुनील दत्त की पत्नी अनीता द्विवेदी, नगला कलार भऊपुर खुर्द निवासी वीरेंद्र कुमार आर्य, फतेहगढ़ कैंट रोड़ निवासी अम्बर खान, भगुआ नगला निवासी विक्रांत सिंह, गाजियाबाद निवासी वरुण अशोक सक्सेना, सचिन सिंह चौधरी धन्सुआ फतेहगढ, अजमतपुर निवासी शिवम नें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामाकंन पत्र दाखिल किया|
अमृतपुर में यह हुए नामांकन
भाजपा प्रत्याशी सुशील शाक्य ने चार सेट, सपा प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह यादव नें 4 सेट, बसपा से अमित कुमार सिंह, कांग्रेस के शुभम तिवारी, मदारबाड़ी निवासी अजय सिंह राजपूत, बिसलपुर बांगर निवासी राज शर्मा, पंचम नगला कुम्हरौर निवासी संतोष सिंह, सपा प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह यादव की पत्नी अनीता सिंह, बहादुरपुर निवासी उदयवीर, कायमगंज के नरसिंगपुर निवासी दया शंकर, महमदपुर गढिया निवासी सुमन राजपूत, ज्योना रसीदपुर निवासी श्यामवीर सिंह, नगला हूशा निवासी सोनपाल, न्यामतपुर सरैया निवासी नरेंद्र सिंह, बहादूरपुर निवासी सुरेश कुमार, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव, जटवारा जदीद निवासी रोशन लाल, बलीपुर भगवंत निवासी धर्मवीर नें पर्चा दाखिल किया|
कायमगंज से इन्होनें किया नामांकन
बसपा से दुर्गाप्रसाद, कांग्रेस से शकुंतला गौतम, जल्लापुर निवासी प्रशांत ने पुन: एक सेट दाखिल किया| हुसैनपुर तराई निवासी अरुण कुमार, अम्बेडकर कालोनी भोलेपुर निवासी सपा प्रत्याशी सर्वेश अम्बेडकर के पुत्र अशोक कुमार, पटवन गली कायमगंज निवासी राम सिंह, बगिया मंगूलाल विमल कुमार, नारायणपुर खन्नी निवासी वीर सिंह, सरीफपुर निवासी कर्मवीर नें नामांकन किया|
भोजपुर में इन्होनें किया नामांकन
बसपा के आलोक वर्मा, कांग्रेस से अर्चना राठौर, आम आदमी पार्टी से राहुल ने पुन: फिर नामांकन किया| भगुआ नगला निवासी मधुवाला, जरारी निवासी तालिब सिद्दीकी, रिजवान निवासी जरारी नें अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया|
117 पर्चों में 66 के नामांकन
25 जनवरी से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया का मंगलवार को अंतिम दिन था| आठ दिन चली नामांकन प्रक्रिया में कुल 117 पर्चे लिए गये| जबकि कुल 66 नें अपना नामांकन किया| अंतिम दिन कुल 26 उम्मीदवारों नें नामांकन किया|
आगे का यह है कार्यक्रम 
नामांकन पत्रों की जांच 2 फरवरी (बुधवार) को की जायेगी तथा 4 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी (रविवार) को सम्पन्न होगा।