शुकरुल्लापुर क्रासिंग पर चार महीने वाहनों का लगेगा विराम

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  कायमगंज की तरफ से जनपद में आनें वाले चार वाहनों को अब लगभग चार महीने रूट बदलकर आना होगा| शुकरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग पर ओबर ब्रिज के निर्माण को अंतिम रूप देंने के लिए रेलवे नें रूट डायवर्जन की गुजारिश जिला प्रशासन से की है|
उप मुख्य इंजीनियर निर्माण ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर स्थित शुकरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग पर ओबर ब्रिज निर्माण का कार्य राज सेतु निगम द्वारा 70 प्रतिशत पुरा कर लिया गया है| रेलवे विभाग द्वारा दो पिलर का निर्माण कराया जाना है| दोनों पायों की लोकेशन वर्तमान में चल रही रोड़ पर है| इस कारण यहाँ से गुजरने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन करना अति अवश्यक है| निर्माण कार्य के दौरान दो पहिया वाहनों का ही आवागमन सम्भव है| बड़े चार पहिया वाहन को हाथीपुर वाया नवाबगंज होते हुए भेजा जा सकता है| डायवर्जन हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये जाये ताकि निर्माण शुरू कराया जा सके| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें अपर जिलाधिकारी समेत सम्बन्धित अधिकरियों को रूट डायवर्जन हेतु आवश्यक निर्देश दिये है|