विद्यालय प्रबंधक के अपहरण का प्रयास

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएएनआई ब्यूरो) जीप सबार बदमाशों नें एसओजी बनकर विद्यालय प्रबन्धक के अपहरण का प्रयास किया| ग्रामीणों के भिड जाने पर बदमाश भाग खड़े हुए और एक प्रधान के घर जाकर छिप गये| सूचना पर पंहुची पुलिस नें छानबीन के बाद प्रधान के घर में छिपे दो आरोपियों को पकड़ लिया| लेकिन काहासुनी का विवाद बताकर दोनों आरोपियों का शांति भंग में चालान करनें के बाद पल्ला झाड़ लिया|
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गाँव तेजा पुर निवासी सोनपाल सिंह का गाँव के पास ही एक विद्यालय है| बुधवार की शाम वह बुलेरो लेकर किसी काम से विद्यालय गये थे| वापस लौटते समय सम्पर्क मार्ग पर उन्हें सामने की तरफ से आयी दिल्ली नंबर वाली जीप चालक ने उन्हें रुकनें का इशारा किया| जैसे ही उन्होंने अपनी बुलेरो रोंकी तो उसमे से तीन लोग उतरे जिसमे से एक के हाथ में तमंचा था| उन्होंने पुलिस के अंदाज से कहा की वह एसओजी से है और तुम्हारी गाड़ी चेक करेंगे| शंका होनें पर सोनपाल यह कहकर खुद को एसओजी टीम का बतानें वाले लोगों से उलझ गये की पुलिस के होकर तमंचा लेकर चलते हो| इतना सुनते ही बदमाश उखड़ गये और उन्हें अपनी गाड़ी में खीचकर डालनें का प्रयास किया| शोर मचानें पर गाँव के लोग आ गये और बदमाशो को ललकारा| ग्रामीणों की घेराबंदी देख बदमाश उलटे पाँव रफूचक्कर है| सूचना मिलने पर चिलसरा चौकी पुलिस मौके पर पंहुची| छानबीन के बाद पुलिस नें एक प्रधान के घर से छापा मारकर दो लोगों को पकड़ लिया जिसमे एक प्रधान का रिश्तेदार था| घटना के सम्बन्ध में विद्यालय के प्रबन्धक नें पांच बदमाशों के खिलाफ अपहरण के प्रयास में तहरीर दी| थानाध्यक्ष मनोज भाटी नें बताया कि जाँच में विद्यालय प्रबन्धक द्वारा लगाये गये आरोप झूठे पाए गये| विवाद सकरी रोड़ पर गाड़ी पास करनें को लेकर हुआ था| पकड़े गये दो लोगों का शन्ति भंग में चालान कर दिया गया|