फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पांचालघाट पर एक माह के लिए कल्पवास के लिए बसी आस्था की नगरी मेला श्रीरामनगरिया का सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट ने औपचारिक रूप से हबन पूजन के साथ शुभारम्भ कर दिया| गंगा घाट पर दीप दान भी किया गया| मां गंगे के जयघोष से तट गूंज उठे। लेकिन कोरोना और आचार संहिता के चलते आयोजन छोटे रूप में ही किया गया|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव अपने पति प्रवीन भार्गव के साथ पंहुची उन्होंने संत सत्यगिरी, बालक दास व बजरंग दास के साथ हबन-पूजन किया| हबन पूजन आचार्य प्रदीप शुक्ल आदि नें कराया| इसके बाद गंगा घाट पर जाकर दीपदान और आरती की| गंगा की आरती आचार्य लक्ष्मी नारायण मिश्रा,पवन पाठक, सत्यप्रकाश, विकास शुक्ला व विकास पाण्डेय द्वारा करायी गयी| बाल विकास विभाग द्वारा 5100 दीपों से घाट को जगमग किया गया| तट पर सजाई गई दीपों की झांकी मनोहर छटा बिखेरती रही। आरती में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। जयकरों के उद्घोष से माहौल गंगा मय हो गया। कोरोना प्रोटोकॉल और आचार संहिता के चलते जिला प्रशासन भीड़ से बचता रहा| डीएम-एसपी तक भी शुभारम्भ में नही पंहुचे|
आधी-अधूरी तैयारी के बीच हुआ शुभारम्भ
मेला रामगरिया के आयोजन में भी अव्यवस्था का बोलबाला रहा| पैन्टून पुल भी पूरा नही बनाया गया| वहीं आनें जानें के मार्ग भी बेहतर नही दिखे| सीसीटीवी का ठेका 64 कैमरों का हुआ लेकिन शुभारम्भ के दौरान केबल 22 कैमरे संचालित मिले| डीपीओ भारत प्रसाद, मेला प्रभारी संदीप दीक्षित, राजीव कुमार आदि रहे|