फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को नोडल अधिकारी आराधना शुक्ला ने डीएम संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज, आर पी इंटर कॉलेज ,कतरोली पट्टी एवं सीतापुर कपूरा पट्टी कमालगंज का निरीक्षण कर कोविड वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज के निरीक्षण में नोडल अधिकारी निर्देश दिए कि 15 से 18 के वैक्सीनेशन में बच्चों के नंबर केयर ऑफ करके स्पष्ट लिखा जाए। प्रसूताओं को दिए जा रहे भोजन व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन प्लांट एवं कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया गया। ग्राम कतरोली पट्टी एवं छितापुर के निरीक्षण में देखा गया कि फर्स्ट डोज के सापेक्ष सेकंड डोज की प्रगति बहुत खराब है। सेकंड डॉल के लिए छूटे हुए व्यक्तियों की सूची आज रात तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक दिन वैक्सीनेशन टीम को लक्ष्य दिया जाए एवं सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक टीम लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कार्य पूर्ण करे। ओवरऑल टीकाकरण में सुधार कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कमालगंज को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुभाष चन्द्रा आदि रहे|