सेन्ट्रल जेल में आधा दर्जन कैदी व दो बंदी रक्षक कोरोना संक्रमित, जिले में कुल 73 नये केस

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में गुरुवार को कोरोना नें तेज धमाका किया| जिसके चलते जाँच रिपोर्ट में कुल 73 नये कोरोना संक्रमित मिले है| वहीं कोरोना सेन्ट्रल जेल की अभेद्य सुरक्षा को भेदकर भीतर दाखिल हो गया| सेन्ट्रल जेल में आधा दर्जन बंदी कोरोना संक्रमित मिले| इसके साथ में दो बंदी रक्षक भी पॉजिटिव आये है| वही जिला जेल में एक बंदी संक्रमित मिला है|
जाँच रिपोर्ट में जय सिंह मेडिकल कालेज के एक चिकित्सक, आवास विकास में तीन, कादरी गेट 19 वर्षीय युवक, बूरा वाली गली में दो, सेन्ट्रल जेल में आधा दर्जन बंदी व जिला जेल में एक बंदी संक्रमित मिला है | इसके साथ ही कुल विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र में कुल 41 कायमगंज विकास खंड क्षेत्र में आधा दर्जन, विकास खंड मोहम्मदाबाद में एक, शमसाबाद में एक पॉजिटिव मिला है| 47 पुरुष और 26 महिलाएं पाई गई कोरोना पॉजिटिव मिले है |कुल मिलाकर जिले में 73 संक्रमित मिले है|
सुरक्षा के लिए चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर जारी
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुभाष चन्द्रा नें आमजन मानस के लिए चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर जारी किये है| उन्होंने कहा की कोविड के बढ़ते मामले देखते हुए ओपीडी सेवा बंद होनें की सम्भावना है| लिहाजा आम जनता इन नम्बरों से चिकित्सकों से परामर्श ले सकती है|
जिला पुरुष चिकित्सालय लोहिया अस्पताल से फिजिशियन डॉ० अशोक कुमार 9453497796, अस्थि रोग विशेषज्ञ ऋषि कान्त वर्मा मो० 8005620251, डॉ० अजय सूद बाल रोग विशेषज्ञ 9335038479, डॉ० अजय कुमार आई सर्जन 9415439420, बाल रोग विशेषज्ञ शिवाशीष 6392694125, चेस्ट फिजिशियन डॉ० लोकेश शर्मा 9410027408, महिला चिकित्सक नमीता दास 9648010101, महिला चिकित्सक कृष्णा बोस 8299243480, निजी चिकित्सक डॉ० मनीष कुमार सिंह सर्जन मो० 8957098862, डॉ० शिखर सक्सेना नाक, कान, गला 8795903665   |