जर्जर सड़कें बता रही विकास की कहानी, केबल ख्यालो में बनी रिंग रोड़

CRIME FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विकास के इस दौर में पक्की सड़क बनानें का दावा किया जा रहा है। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा, इच्छाशक्ति विहीन राजनेताओं व निर्माण कार्य में व्याप्त लूट-खसोट की वजह से सदर विधान सभा की कई अति महत्वपूर्ण सड़कों पर बरसात की बात तो दूर सुखाड़ के दिनों में भी गुजरना व चलना मुश्किल हो रहा है। विभिन्न सड़को की जर्जरता, बदहाली व उड़ती धूल से तंग लोग बीते पांच साल में सदर में हुए सड़कीय विकास कार्यों आक्रोश पनप रहा है|
पिछले विधान सभा चुनाव के दौरान नगर की जनता को रिंग रोड़ बनाये जाने की योजना के सपने दिखाये थे| योजना थी की शहर के किनारे-किनारे सड़क निकाली जायेगी जिससे बाहरी वाहन बाहर से ही निकल जाया करेंगे| लेकिन रिंग रोड़ एक सपना ही साबित हुआ| रिंग रोड़ बनना तो दूर आम जनता को खस्ता हाल सड़कों से भी निजात नही मिल पायी|
सदर विधान सभा क्षेत्र के नगर के देवरामपुर क्रासिंग के पास सड़क का हाल खस्ता है| बीते दिनों इसी के निकट गिरकर एक ट्रांसफोर्ट कर्मी की मौत भी हो गयी थी| लेकिन माननीय नें सड़क निर्माण की तरफ अपना ध्यान आकर्षित नही किया| सड़कों के जीर्णोद्धार व मरम्मती कराने की किसी राजनेता ने जहमत नही उठाई है। जर्जर गड्ढेनुमा सड़क के कारण लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। परेशानी तब बढ़ जाती है जब आकस्मिक मौके पर किसी बीमार या प्रसव पीड़ा से परेशान किसी महिला को समुचित इलाज कराने के लिए चार चक्का वाहन से ले जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में विकट समस्या खड़ी हो जाती है। आगामी चुनाव में फिर नेता जी उसी जनता के बीच जानें वाले है जिस जनता को रिंग रोड़ का सपना दिखाकर स्द्क्केगड्डे भी सही से नही भर सके| लेकिन यह पब्लिक है यह सब जानती है|