फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये इसकी घोषणा कर दी| आदर्श आचार संहिता की घोषणा भी हो गयी| जनपद में आगामी 20 फरवरी को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान होगा| जिला प्रशासन नें बैठक कर पूरी तैयारी कर ली है| 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।
जिले में 20 फरवरी को चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस भी हरकत में आ गयी| जिले भर में खम्भों और दीबारो पर बेखौफ झूल रहे होर्डिंग और पोस्टर उतारनें का कार्य भी शुरू हो गया| सियासी दल और दावेदारों नें चुनावी तारीख का एलान होते ही अपनी सक्रियता और तेज कर दी|
पढ़े जिले में मतदान की पूरी प्रक्रिया
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें जिले में मतदान से लेकर पूरा कार्यक्रम जारी किया है| जिसके तहत 25 जनवरी को जिले में अधिसूचना निर्वाचन की जारी होगी| 1 फरवरी को नाम निर्देशन हेतु अंतिम दिनांक, 2 फरवरी बुधवार को नाम निर्देशन की जाँच, 4 फरवरी को नाम वापसी, मतदान 20 फरवरी को व मतगणना 10 मार्च गुरुवार को होगी|
विधानसभा चुनाव में इस बार 21 हजार 388 युवा पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं जिले की चार विधानसभा सीटों पर 13 लाख 92 हजार 269 मतदाता प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में इस बार 80 या उससे अधिक आयु के 18 हजार 155 बुजुर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे| इस वर्ष कायमगंज विधान सभा में कायमगंज – 3,91,682, अमृतपुर – 3,13,095, फर्रुखाबाद – 3,69,982, भोजपुर – 3,17,510 मतदाता मतदान करेंगे| इसके साथ ही 18 से 19 वर्ष के – 21388, 20 से 29 वर्ष के – 311108, 30 से 39 वर्ष के – 362546, 40 से 49 वर्ष के – 285138, 50 से 59 वर्ष के – 208575, 60 से 69 वर्ष के – 124869, 70 से 79 वर्ष के – 60490, 80 वर्ष व इससे अधिक – 18155 रहे|