फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह रामभक्त के रुप में अमर हो गए। 21 अगस्त 2021 को वह राम में विलीन हो गए। मगर, सियासत की फसल जो तैयार कर गए वो आज भी लहलहा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री का जन्म पांच जनवरी 1923 को अतरौली तहसील के मढ़ौली गांव में हुआ था।
बुधवार को उनकी जयंती के अबसर पर विकास खंड कमालगंज के ग्राम चुरसाई मेराजपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि गोष्ठी का आयोजन किया गया| अखिल भारतीय लोधी महासभा के जिला उपाध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के पिछडावर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अरविन्द राजपूत ने कहा कि रामलला के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए सत्ता का त्याग करने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के जीवन से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए| गोष्ठी में कहा गया की आज भले ही बाबू कल्याण सिंह प्रभु राम के चरणों में हों लेकिन रामलला के भक्तों मे आपका त्याग आपके विचार ऊर्जा बनकर सदैव ही दौड़ते रहेंगे| संचालन ओमनरायन राजपूत नें किया| राकेश सिंह राजपूत, रणजीत सिंह राजपूत, विवेक कुमार, कुलदीप राजपूत, सुरजीतसिंह राजपूत, राम आधार राजपूत, अतुल कुमार राजपूत, प्रभाकर राजपूत, शिवम राजपूत, अनुपम राजपूत व रूपेश राजपूत आदि रहे|