फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) विकास खंड नवाबगंज क्षेत्र में झुंड के रूप में घूम रहे आवारा मवेशियों ने किसान के दिन चैन और रात की नींद हराम कर दी है। आवारा पशुओं से खेतों में खड़ी गेहूं आदि फसलों को बचाने के लिए किसान हर जुगत कर हार चुके हैं लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है। स्थायी हल नहीं निकलने से अन्नदाताओं में बेचैनी है।
सरकार और जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो मोटी लागत और कड़ी मेहनत के बाद भी उपज घर तक पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। ग्राम किक्युली के किसान संजू, नरेंद्र, राम कुमार, राजेश कुमार, छोटेलाल, अंकित कुमार आदि ने बताया कि क्षेत्र के आस-पास दर्जनों की संख्या में आवारा मबेशी किसानों की फसल को तबाह कर रहे है| जिसका कोई भी रास्ता नजर नही आ रहा है| खेतों में खड़ी फसल को अन्ना पशु चट कर रहे है और इनकी रोकथाम के लिए कोई स्थाई हल नहीं निकल पा रहा है। सरकारी नौकरी की तरह घर के बच्चों से लेकर बड़े बारी-बारी से खेतों पर मुस्तैद रहते हैं। मवेशी इतने होशियार हो गए हैं कि जब तक कोई खेतों पर रहता है तब तक नहीं आते। नहाने और खाने के लिए घर चले जाने पर मवेशियों का झुंड खेतों को निशाना बनाकर फसल तहत-नहस कर देते हैं।