पथराव व आगजनी में महिला समेत चार गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) समाधान दिवस में की गयी शिकायत की जाँच करनें पंहुची एसडीएम व थानाध्यक्ष के सामने ही जमकर लाठी-डंडे और पथराव के साथ आगजनी की गयी थी| पथराव में प्रधान समेत कई लोग घायल हो गये| जबकि एसडीएम बाल-बाल बच गयीं थी| पुलिस नें महिलाओं समेत 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर महिला समेत चार को गिरफ्तार कर लिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हूसा निवासी रामपाल पुत्र रामबरन नें शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से शिकायत की थी| डीएम के आदेश पर एसडीएम अमृतपुर प्रीती तिवारी व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुनील परिहार जाँच के लिए पंहुचे तो उनके सामने ही जमकर लाठी-डंडे व पथराव हो गया| जिसमे एसडीएम व इंस्पेक्टर खुद को बचाना मुश्किल पड़ गया था| जबकि ग्राम प्रधान रामबरन, रामलखन व जोगेंद्र आदि घायल हो गये थे|
घटना के सम्बन्ध में लेखपाल धीरेन्द्र सिंह की तहरीर पर गाँव के राम लडैते व उनके पुत्र रमेश व प्रदीप की पत्नी नीतू रमेश की पत्नी सुनीता, राम लडैते की पत्नी वीरवती, रमेश के पुत्र विवेक उर्फ निखिल के विरुद्ध एक राय होकर विवादित भूमि की कार्य में सरकारी कामकाज में बाधा डालना, हत्या की नियत से हमला व आगजनी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली| थानाध्यक्ष सुनील परिहार नें बताया की आरोपी रामलडैते, राकेश, सुनीता व प्रदीप को गिरफ्तार कर चालान किया जा रहा है|