फर्रुखाबाद को गंगा एक्सप्रेस में मिलेगा लिंक: सीएम योगी

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-BJP

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सीएम योगी आदित्यनाथ नें जनसभा में गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान जनपद को एक लिंक रोड़ देंने की घोषणा कर दी|
दरअसल काफी लम्बे समय से जनपद से गंगा एक्सप्रेस-वे न गुजरनें से भारी आक्रोश पैदा हो रहा था| जिले की जनता इसका बड़ा विरोध मंच से कर रही थी| व्यापारी नेता मोहन अग्रवाल नें तो बड़े मोर्चे पर गंगा एक्सप्रेस-वे ना लाने का विरोध किया था| किसान व व्यापारी इसको लेकर काफी आहत थे की यदि एक्प्रेस-वे उनके जिले से होकर गुजरे तो उनके काम में आसानी होगी और जिले का विकास भी होगा|  लेकिन समय रहते जनप्रतिनिधियों नें दमदारी से यह बात आला कमान के सामने नही रख पायी और जिसके परिणाम स्वरूप एक्सप्रेस-वे जिले से दूर चला गया|  जन विश्वास यात्रा में सीएम के सामने सांसद मुकेश राजपूत नें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए लिंक रोड़ दिये जाने की मांग रखी| सीएम नें जब अपना सम्बोधन दिया तो घोषणा कर कहा कि यदि सरकार बनी तो गंगा एक्सप्रेस-वे को लिंक रोड़ से जोड़ा जायेगा|
सदर विधायक के भाषण में अपने क्षेत्र में विकास का जिक्र नही
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी नें मच से भाषण दिया तो दिल्ली और लखनऊ में हुए विकास कार्यों की चर्चा की लेकिन अपनी विधान सभा में कराये गये किसी के विकास कार्य का नाम नही ले सके| जिसकी काफी चर्चा होती रही|