फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखनें के लिए रुट डायवर्जन की व्यवस्था की गयी है| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान आगरा से कानपुर जानें वाले रोडबेज बसें आईटीआई चौराहे से सेन्ट्रल जेल चौराहे होते हुए जायेगी| बरेली, शाहजहाँपुर हरदोई से आनें वाली रोडबेज बसें कादरी गेट होते हुए बस अड्डा पंहुचेगी| जबकि रोडबेज बस अड्डे से बरेली, शाहजहाँपुर व हरदोई जानें वाली बसें भी कादरी गेट होकर जायेगी| कानपुर-कमालगंज रोड़ से आनें-जानें वाले वाहनों को सेन्ट्रल जेल की तरफ से होकर जाना होगा| इसी प्रकार कायमगंज से आनें वाले सभी वाहन आईटीआई से होते हुए सेन्ट्रल जेल पंहुचेगें|
सीएम की जनसभा की परखी तैयारी
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया| सुरक्षा व्यवस्था भी परखी| अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
सीएम की सभा में शामिल होंगे ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा जनपद में 28 दिसम्बर को आ रही जनविश्वास यात्रा के साथ आयेगा| इसके बाद वह वह 29 दिसम्बर को वह सीएम की जनसभा में भी शामिल होंगे|