सेवा व मानवता के प्रति समर्पण का नाम चिकित्सक

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को आरोग्य फर्रुखाबाद कार्यक्रम के तहत नगर के चिकित्सकों का सम्मानित किया गया|
मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने दीप प्रजल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी गयी जिसमे प्रियंका , गुनगुन , ईशा ,गौतम , अंकित , शिवा , स्नेहा , यशी ,शुभ , ऋषभ , अनिकेत आदि बच्चो ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। सांसद ने कहा की जिस तरह से कोरोना काल के दौरान चिकित्सकों नें अपनी जान की परवाह किये बिना ही जिस तरह मरीजों को जीवन दिया उनका यह उपकार भुलाया नही जा सकता| विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव नें कहा कि डॉक्टरी के पेशे को सेवा व मानवता के प्रति समर्पित पेशा माना जाता है, लिहाजा हमे उनका आदर करना चाहिए|  कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ० सतीश चन्द्रा ने कहा कि चिकित्सको के साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने अद्वितीय साहस और कार्य के प्रति निष्ठा का परिचय दिया है, तब जाकर हम कोरोना महामारी से जंग जीते है। इस दौरान 70 चिकित्सकों सम्मानित किया गया|
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त , अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य , जिला प्रोविशन अधिकारी अनिल चंद्र , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश चन्द्र वर्मा, अनुराग अग्रवाल , जितेंद्र सिंह,  शिवम गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक पूर्व मिस्टर फर्रुखाबाद शिवम दीक्षित, ऋषभ राजपूत, गौरव कश्यप, संजीव बाथम आदि रहे| संचालन वैभव सोमवंशी आदि आकाश मिश्रा नें किया।