फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) प्रधानी चुनाव की रंजिश में मामा की साजिश के तहत घर से बुला ले जाकर मारपीट कर हत्या कर दी गयी| शुक्रवार शाम हुई इस घटना के सम्बन्ध में रिटायर्ड दारोगा के पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस नें मुख्य आरोपी की गिरफ्तार हेतु उसके भाई को हिरासत में ले लिया|
जनपद कन्नौज के थाना सौरिख के मिर्जापुर निवासी संजू यादव मोहम्मदाबाद के गाँव नगला मिढई में अपनी बहन के घर आये थे| शुक्रवार की शाम बहन के जेठ रिटायर्ड दारोगा रुकमंगल सिंह का बेटा विपिन यादव उर्फ बग्गड़ उन्हें बहाने से बुला ले गया| रास्ते में खड़े बग्गड़ के चचेरे भाई सुमित ने देखा की मामा संजू विपिन के साथ सड़क पर खड़े ट्रैक्टर पर ले गये| ट्रैक्टर पर पहले से दो व्यक्ति बैठे थे विपिन उनके साथ ट्रैक्टर पर बिठाकर नीव करोरी की तरफ ले गया| करीब दो घंटे बाद एक बाइक सबार व्यक्ति नें सुमित को बताया कि कुछ दूर खड़े एक ट्रैक्टर के निकट लोग एक आदमी को बुरी तरह मारपीट कर रहें है| शंका होनें पर सुमित अपने चाचा अजय के साथ मौके पर पंहुचे तो उन्होंने देखा की विपिन व उसके तीन अज्ञात साथी मामा के साथ मारपीट कर रहें है| शोर मचानें पर आरोपी मौके से भाग गये| मौके पर संजू यादव की हालत बेहद नाजुक थी| जिसके बाद उन्हें चिकित्सक के पास ले गये तो चिकित्सक नें उन्हें मृत घोषित कर दिया|
सुमित नें घटना के सम्बन्ध में थानें में तहरीर दी की बग्गड़ उनका सगा चचेरा भाई है, उसके पिता रुकमंगल सिंह पुलिस के रिटायर्ड दारोगा है| गत पंचायत चुनाव में विपिन का मौसेरा आदित्य यादव प्रधानी का चुनाव लड़ा था चुनाव में हम लोगों नें उनका सहयोग नही किया था इस कारण विपिन व उनके परिजन उनसे रंजिश मानते थे| पुलिस नें मामले की रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल आरोपी की तलाश में सम्भावित स्थानों पर दबिश दी| उसके हाथ ना लगने पर उसके भाई को पूंछतांछ के लिए कोतवाली बुला लायी है| शनिवार को पुलिस नें पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया | सूत्रों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में संजू की मौत की वजह 24 घंटे पूर्व सिर, गर्दन व छाती में आयी चोटें बतायी गयीं है| पोस्टमार्टम चिकित्सक सोमेश अग्निहोत्री नें जाँच के लिए शव का बिसरा भी सुरक्षित किया है|