अंकित हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर कोतवाली पुलिस नें एक माह पूर्व प्रेमिका के परिजनों द्वारा युवक को घर बुलाकर हत्या किये जानें के मामले में प्रकाश में आये सह अभियुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार कर चालान कर दिया|
शहर के मोहल्ला गाँव भगुआ नगला निवासी धर्मेन्द्र चौहान की पुत्री ने                      फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गाँव सरह निवासी युवक ने अंकित अवस्थी से प्रेम विवाह कर लिया था| इस कारण धर्मेन्द्र व उनके परिजन अंकित से नाखुश थे| 7 नबम्वर को जब युवक अंकित नोयडा जानें के लिए घर से गया था तो धर्मेन्द्र चौहान व उनके परिजनों नें अपने घर झांसा देकर बुला लिया और उसकी हत्या कर दी थी| शव पास के ही प्लाट में दफना दिया था| घटना के सम्बन्ध में अंकित के पिता कन्हैया लाल अवस्थी नें धर्मेन्द्र चौहान उनकी पत्नी उमा व बेटे प्रशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था| आरोपी धर्मेन्द्र और उनकी पत्नी उमा की गिरफ्तारी के बाद की गयी पड़ताल में घटना में शामिल जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ के गाँव निगोह निवासी सच्चिदानंद उर्फ मनोज के हत्या में शामिल होनें की बात सामने आयी तो  पुलिस नें उसे भी आरोपी बना दिया| प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि आरोपी मनोज का नाम प्रकाश में आया था उसका गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया|