अमृत महोत्सव समापन पर आजादी के बलिदान को किया याद

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अमृत महोत्सव अभियान समिति द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया| झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती 19 नवंबर से प्रारंभ होकर लगभग एक माह तक चले कार्यक्रम का समापन किया|
देशभक्ति की धारा के बीच दुर्गा नारायण स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहगढ़ में कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के समक्ष डॉ० सुबोध वर्मा, वीरेंद्र मिश्र, उमेश गुप्ता, कॉलेज प्राचार्य मनोज गर्ग, अभियान संयोजक ऋषिदत्त शर्मा, सह संयोजक अनिल प्रताप सिंह कानपुर से आए मुख्य वक्ता अभिनव चक ने दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन किया। संजय सुमन ने देशभक्ति गीतों का गायन कर समा बांध दिया। अभियान संयोजक ऋषि दत्त शर्मा ने बताया कि 1 माह चलने वाला यह कार्यक्रम झांसी की रानी महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती 19 नवंबर से प्रारंभ होकर आज विराम पा रहा है। कार्यक्रम के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कुल 417 ग्राम पंचायत 93 वार्डों में कुल 239968 लोगों ने भारत माता की आरती व पूजन में प्रतिभाग किया जिसमें 53 विद्यालयों में यह कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मदन मोहन कनोडिया इंटर कॉलेज की छात्राओं कौशिकी, शगुन, कृतिका, दिव्यांशी, श्रुति ,दीक्षा, सारिका व स्वेता आदि ने भारत के विभिन्न क्रांतिकारियों का स्वरूप धारण कर आजादी के आंदोलन में उनकी भूमिका को दृष्टिगोचर किया।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशजों का कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया गया जिसमें पुनीत दुबे, बॉबी दुबे, मनोज मिश्रा, अरविंद शुक्ला आदि रहे। एनएकेपी डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध का मंचन किया जिसमें पाकिस्तान विभाजन एवं 9300 सैनिकों का आत्मसमर्पण दिखाया गया। डीएन डिग्री कॉलेज की छात्रा राणा हिजाब ने अमृत महोत्सव एवं स्वदेशी आंदोलन पर अपने विचार रखें। कानपुर से आए अमृत महोत्सव अभियान के सह प्रांत अभियान प्रमुख, लेखक संघ विचारक अभिनव चक ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाते हुए यह अवश्य ध्यान रखना चाहिए कि हम परतंत्र क्यों हुए हमें प्रतिपल सजग रहना चाहिए| देश में आतताइयों ने वर्षों तक राज्य किया और हमें गुलाम बनाया। यह आजादी हमें बहुत परिश्रम और बलिदान के बाद प्राप्त हुई। इसका मूल्य हम सभी को समझना चाहिए| हमारे देश के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया। बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के छात्रों रंजीत, सौरव, सुमित, आदित्य, अर्चित, अपूर्व, सिमरा व आकांक्षा आदि ने मानव ठाकुर के संयोजन व कॉलेज की चेयरपर्सन डॉ० सुनीता यादव व डॉ० एस के विश्व डॉ० प्रीति माई साहू की उपस्थिति में भारतीय सेना के सम्मान में नाट्य मंचन किया| जिसमें सेना को आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए देश की सुरक्षा में अपने प्राणों का बलिदान करते हुए दिखाया गया। मंचन देखकर सभी की आंखें नम हो गई। जादूगर करुणा शंकर गोगा ने हैरतअंगेज जादू दिखा कर देश की एकता और अखंडता को प्रदर्शित किया और सभी को एक साथ मिलकर चलने का संदेश दिया। आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ल ने भारत माता की आरती की। बिल्हौर से आए रमेश कुमार ने भारत माता का पूजन किया| कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदे मातरम के साथ हुआ। कार्यक्रम में अनेक एपी डिग्री कॉलेज इंटर कॉलेज, मदन मोहन कनोडिया, जीआईसी, जीजीआईसी फतेहगढ़ फर्रुखाबाद, महावीर इंटर कॉलेज, सिटी गर्ल्स इंटर कॉलेज, रस्तोगी इंटर कॉलेज, एमआईसी, डीएन कॉलेज, स्वामी रामानंद बालक-बालिका, सरस्वती शिशु मंदिर विद्या मंदिर फतेहगढ़ के छात्र छात्राओं सहित हजारों लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया
इस अवसर पर जिला प्रचारक प्रवीण, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, रवि शंकर चौहान, शिवानी गौतम, मुकेश राठौर, बीना जालान, शिवओम पाण्डेय, राम जी त्रिवेदी आदि रहे|   कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र पाण्डेय व आकांक्षा सक्सेना ने किया।