फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी बूथ स्तर पर अपनी कमेटी को मजबूत करनें में लगी है। हर बूथ प्रभारी के घर के ऊपर पार्टी अपना झंडा लगानें की शुरुआत कर चुकी है। इससे पार्टी यह भी सत्यापन करेगी कि बनाए गए बूथ प्रभारी पार्टी से स्वेच्छा से जुड़े हैं या फिर विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों ने उनको कमेटी पूरी करने के लिए जोड़ा है। समाजवादी पार्टी ने इसे ‘झंडा लगाओ सरकार बनाओ’ अभियान का नाम दिया है।
सपा जिला महासचिव मंदीप यादव, झंडा लगाओ कार्यक्रम के सदर विधानसभा प्रभारी पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवज़न सभा विवेक यादव, समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष शशांक सक्सेना ,पूर्व यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष बँटी यादव नें समाजवादी पार्टी के झंडे आवास विकास कॉलोनी में कई मकानों की छत पर पार्टी का झंडा लगाया| इसके साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में पार्टी की नीतियों का प्रचार कर सरकार बनानें का संकल्प भी लिया| पूर्व राष्ट्रीय सचिव युवज़न सभा विवेक यादव नें बताया कि यह कार्यक्रम 15 दिसंबर से दिनांक 25 दिसंबर 2021 तक लगातार विभिन्न जगहों पर फर्रुखाबाद जनपद में किया जाएगा| जिसमें जिलाध्यक्ष नदीम फारूकी द्वारा हर विधानसभा वार प्रभारी नियुक्त किए गये हैं। अरविंद यादव, अरविंद यादव, गौरव यादव, विजय अनुरागी, सत्यम राठौर, भानू प्रताप सिंह आदि रहे|