फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) क्षेत्र के गाँव मोहननगला में सोमवार रात आयी बारात में उस समय हंगामा हो गया जब युवती नें फेरे लेनें से इंकार कर दिया| मामला तुल पकड़ा तो दोनों पक्षों में झड़प हो गयी| तमाम मसक्कत के बाद युवती अपनी जिद पर अड़ गयी तो दुल्हे को रातों-रात बैरंग वापस लौटना पड़ा|
विदित है कि बारात आनें से एक दिन पूर्व युवती के घर दबंगों ने धावा बोलकर जातिसूचक गाली कर मंडल उखाड़ फेंका था| इस मामले में पिता पुत्र समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दलित उत्पीडन का मामला थानें में दर्ज है| विवाह समारोह में बिघ्न ना पंहुचे इस लिए युवती के घर पुलिस का पहरा भी बिठाया गया था| बीती रात जब जनपद मैंनपुरी से बारात पंहुची तो द्वारचार के उपरांत सभी कार्यक्रम विधि-विधान से चल रहे थे| जब फेरे लेनें का मौका आया तो दुल्हन भड़क गयी और फेरे लेनें से मना कर दिया| जिससे दोनों परिवारों के बीच अफरा-तफरी मच गयी | दुल्हन को परिवार की महिलायें व बुजुर्ग समझानें की गर्ज से मिन्नतें करते रहे| लेकिन दुल्हन का दिल नही पसीजा तो मामला बिगड़ गया और दोनों पक्षों में तूतू-मेमे होनें लगी| दुल्हे के परिजनों नें स्थिति को भाप वापस जाना ही उचित समझा और बारात लेकर वापस चले गये|
सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा नें बताया कि चूँकि वहां पर विवाद हुआ था इसलिए फोर्स तैनात किया गया था| वहां पर विवाह में किसी प्रकार के विवाद होनें पर उन्हें कोई जानकारी नही है|