दो लाख व बाइक ना देनें पर विवाहिता को घर से निकाला, आधा दर्जन पर मुकदमा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) विवाहिता के परिजनों के द्वारा दो लाख की नकदी और बाइक ना देनें पर विवाहिता को घर से निकाल दिया| पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी पति सहित आधा दर्जन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है|
शहर कोतवाली के नरकसा कादरी गेट निवासी करिश्मा पत्नी लाल चंद नें एसपी के आदेश पर अपने पति लालचंद, देवर दीपक व सुनील,  बड़े जेठ व छोटे जेठ धर्मा पर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा की 5 मई 2019 को उसका विवाह हिन्दू रीतिरिवाज के हिसाब से लाल चंद पुत्र जगदीश के साथ हुआ था| विवाह एक बाद से ही आरोपी एक बाइक और दो लाख नकदी की मांग करप्रताड़ित करनें लगे| इसी बीच लालचंद के सम्बन्ध किसी दूसरी महिला के साथ हो गये| जिससे उसका करिश्मा का पति लाल चंद उसके साथ मारपीट और अधिक करने लगा|जब इसका विरोध किया तो 16 जुलाई 19 को घर से निकाल दिया| 16 जनवरी 2020 को करिश्मा नें एक पुत्री पूजा को जन्म दिया| जिसकी सूचना पर ससुराल वाले देखने नही आये| 17 जुलाई 2021 को करिश्मा के वर्तमान निवास नरकसा कादरी गेट ससुराल वाले आये और दो लाख रूपये की नकदी और बाइक ना देंने पर ससुराल वाले मांग करनें लगे| उन्होंने धमकी भी दी| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 498-ए, 323, 504, 506 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है|