दलित ई-रिक्शा चालक को पीटने व लूटने में एक दर्जन पर एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट और लूट करनें में न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली में एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है| पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है|
कोतवाली फतेहगढ़ के नवदिया निवासी सनी नें कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा की व ई-रिक्शा चलानें का कार्य करता है| बीते 7 नवंबर 2021 को भोलेपुर सबारी के इंतजार में खड़ा था| उसी समय दो सबारियाँ आ गयी| उन्होंने मसेनी पांचाल घाट रोड़ चलनें को कहा| जब वह सबारियां लेकर पंहुचा तो वहां कुछ कार्यक्रम था| मौके पर किराये को लेकर विवाद हो गया| दर्ज मुकदमें के अनुसार जब उसने बताया की वह दलित समाज से है तो आरोपी और आक्रोशित हो गये| आरोपी विनोद पाण्डेय, कुलदीप पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, श्याम सुन्दर पाण्डेय, इंदू कुमारी, इंद्रेश पाण्डेय, गौरवी पाण्डेय, रिषभ पाण्डेय, मनू पाण्डेय, राधेश्याम शुक्ला, संजय पाठक व कृष्णा पाण्डेय नें उसके साथ मारपीट कर दी| संजय पाठक नें पिस्टल को हवा में लहराते हुए सनी को भैसों के तबेले में ले गये| सभी नें घर के भीतर बंधक बनाकर लात घूसों से पीटा| मुंह काला कर गधे पर बैठाया| इंदू कुमारी नें उसकी जेब से 180 रूपये छीन लिए| चार-पांच लोग अज्ञात भी थे| मारपीट करनें के बाद जान से मारनें कि धमकी दी| कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली पुलिस नें एक दर्जन आरोपियों के खिलाफ 395 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया| जाँच सीओ प्रदीप सिंह को दी गयी है|