फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) 47 उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग के द्वारा आरसी जारी करनें के बाद भी अभी तक लाखों का बिल भुगतान ना करनें में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कबायत तेज कर दी है|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के नीबकरोरी द्वितीय के भूड़ नगरिया उपकेंद्र क्षेत्र के तहत लगभग तीन दर्जन गाँवो के कुल 47 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग नें आसी जारी की थी| जिसमे सर्वाधिक बड़े बकाएदार गांव कटैया, बरारिख, राजेंद्र नगर,नदौरा, नूर नगर, पखना, सींगनपुर,कुबेरपुर पखना, नीबकरोरी, गुठिना, संकिसा कुबेरपुर आदि में हैं| लेकिन उसके बाद भी किसी भी उपभोक्ता के कान पर जूं तक नही रेंगा| बिजली बिल भुगतान के लिए कई बार कैप भी लगाये गये और आसान व एक मुश्त योजना की संचालित की गयी| अधिशासी अभियंता ग्रामीण सुरेंद्र सिंह का कहना है कि सभी उपकेंद्र क्षेत्र के बड़े बकाएदारों को चिह्नित करने की कबायत चल रही है।